Thursday, March 25, 2010

मैं ...

_
चलते चलते उन्ही राहों में मैंने लोगों को भागते देखा
रहा न गया मुझसे, जिद की आदत से जो मजबूर था
मैंने बहुत रोका, पर मैंने तो ठानी थी सबको हराऊंगा
दौड़ पड़ा मैं जो, पता न था की कभी वापस न मुड़ पाउँगा
फासला जब कुछ तय हुआ, एक पल मेरी नज़र औरों पर गयी
हैरान था की हर कोई मैं ही था, मात तो मेरी ही हुई !

(Acknowledgement: Rohit Ag)

No comments: